मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

GPS-इनेबल्ड कैमरा के साथ Kawasaki Eliminator 400 का स्पेशल एडिशन लॉन्च

On: September 12, 2025
Follow Us:
Kawasaki Eliminator 400
---Advertisement---

वाहन कंपनी Kawasaki ने जापानी बाजार में Kawasaki Eliminator 400 का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक को Plaza Edition कहा जा रहा है, जिस शानदार डिजाइन और कुछ बेहतरीन फीचर्क के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि एलिमिनेटर 400 प्लाजा एडिशन को किन खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है?

Kawasaki Eliminator 400 स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

Kawasaki Eliminator 400 प्लाजा एडिशन को नए कलर मरून और ब्लैक पेंट स्कीम पेश किया गया है। इस बाइक को कुछ ऐसे फीचर्स से लैस किया गया है, जो प्रायः बाइक में देखने के लिए नहीं मिलते हैं।

Kawasaki ने अपनी इस बाइक के हैंडलबार पर एक USB-C चार्जिंग सॉकेट और एक GPS-इनेबल्ड डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो राइडिंग के दौरान रिकॉर्डिंग करता है।

Kawasaki Eliminator 400 में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 44.7bhp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को पावर देने के लिए सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन काफी फ्री-रेविंग और स्पोर्टी है, जो पारंपरिक क्रूजर बाइक्स के धीमे-रेविंग और हाई-टॉर्क वाले इंजनों से बेहद अलग है।

Kawasaki Eliminator 400में एक ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जिसे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक सस्पेंशन पर बनाया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ सिंगल 310mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क दिया गया है।

इस बाइक में LED लाइट्स, ABS, राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

भारत में बिकती है Eliminator

भारतीय बाजार में बिकने वाली एलिमिनेटर Kawasaki की एकमात्र क्रूजर बाइक है। इस बाइक में एक रेक्ड-आउट फ्रंट एंड, लो-स्लंग स्टांस और एक फ्लैट हैंडलबार दिया गया है, जो इस बाइक के क्लासिक क्रूजर लुक देने का काम करते हैं। भारतीय बाजार में यह केवल ब्लैक कलर में ही ऑफर की जाती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version