Thursday, July 31, 2025
HomeAutoKia Carens Clavis EV: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MPV की बुकिंग आज से,...

Kia Carens Clavis EV: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MPV की बुकिंग आज से, जानें कीमत

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने हाल ही में भारत में अपनी मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक MPV Carens Clavis EV को लॉन्च किया है। इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 17।99 लाख रखी गई। अब कंपनी Kia Carens Clavis MPV की बुकिंग 22 जुलाई से शुरू करने जा रही है। यह ICE (इंजन आधारित) Carens Clavis का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कस्टमर गाड़ी नजदीकी किआ शोरूम या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ 25,000 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं। 

Kia Carens Clavis EV में डिजाइन को कुछ अलग किया गया है, स्टैंडर्ड कैरेंस मॉडल से अलग दिखाया जा सके। इसमें एक्टिव एयरो फ्लैप्स, फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट और नए 17 इंच एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स लगाए गए हैं। यह EV कई प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) टेक्नोलॉजी भी है।

Kia Carens Clavis EV पावर और रेंज 

Kia Carens Clavis EV दो बैटरी विकल्पों (42 kWh व 51.4 kWh) के साथ आती है। बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज लगभग 490 किमी है, जबकि छोटे बैटरी वेरिएंट की रेंज करीब 404 किमी बताई गई है।

किआ (Kia) की यह कार 171 hp की पावर जनरेट करती है और इसमें चार लेवल का रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Kia इसमें 8 साल की वारंटी और दो AC चार्जर विकल्प भी देती है।

एक्सटीरियर अपडेट

Kia Carens Clavis Electric Vehicle में नया फ्लोटिंग कंसोल, बॉस मोड, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर वाला Bose ऑडियो सिस्टम, लेवल 2 ADAS, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

Carens Clavis एक ICE से Electric Vehicle में बदली गई कार है। इसकी कीमत BYD eMax 7 से कम है और यह भारत की सबसे किफायती 3-Row वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल बन गई है।

Maruti Suzuki eVitara इस तारीख को होगी लॉन्च, Hyundai, Tata की इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular