पहले शराब लेने की बात पर रायपुर में चाकूबाजी, एक युवक घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर (छत्तीसगढ़). शराब लेने गए एक युवक के साथ चाकूबाजी की घटना हुई है। मामला रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबंध स्थित शराबभट्ठी है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

रिपोर्ट लिखाते हुए प्रार्थी लीलाराम साहू पिता दाउराम साहू उम्र 34 वर्ष निवासी आदर्श विद्यालय के पास टाटीबंध थाना आमानाका  रायपुर ने बताया कि मैं राज मिस्त्री का काम करता हूं। 3 मई को काम पर नहीं गया था अपने साथी मुकेश यादव के साथ दिन में लगभग 10.15 बजे टाटीबंध ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित देशी शराबभट्ठी में शराब लेने के लिये गया था। भीड़ होने के कारण मैं लाईन में खड़ा था। मुकेश साहू वहीं पर दूर में खडा था।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक कर्मचारी से 1 लाख 70 हजार की ठगी

इसी दौरान आरोपी आकाश पाण्डेय एवं उसका साथी विश्वंत यादव मेरे पीछे आये। धक्का मारते हुए आकाश पाण्डेय ने कहा कि सामने से हट जा पहले मुझे शराब लेने दे। इस मैने उसे धक्का क्यों मार रहा है कहा तो आरोपी आकाश पाण्डेय एवं विश्वंत यादव मुझे गलियां देने लगे। जब मैने मना किया तो दोनों आक्रोशित हो गए और विश्वंत यादव ने मुझे पीछे पकड़ लिया और वह आकाश पाण्डेय को बोला कि जान से मार इसको। ऐसा कहने पर आकाश पाण्डेय ने अपने पास रखे चाकू से जान से मारने की नीयत से मेरे पेट मे वार कर दिया और दोनों वहां से भाग निकले। बाद में मुझे वहां पर उपस्थित लोगों ने मेरे साथी मुकेश साहू की मदद से एम्स अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now