KSBKBT 2 Spoiler Alert: स्टार प्लस के पापुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक दिखाया कि अजय के परिवार को जेल में फंसा कर परी अपने घर वापस लौट आती है। वह अब रणविजय से शादी के प्लान बनाने लगती है। इधर, तुलसी समेत उसका परिवार भी परी की बातों में आ जाता है। परिवार के लोग ऐसा मानते हैं कि अजय के परिवार ने परी के ऊपर अत्याचार किया है और परी के साथ उसका पूरा परिवार खड़ा है।
हालांकि, तुलसी से मुन्नी कहती है कि उसे ऐसा लगता है कि अजय का परिवार झूठ नहीं बोल रहा है। वृंदा भी तुलसी को परी की सच्चाई बताती है, लेकिन तुलसी वृंदा को भी डांट देती है।
तुलसी को परी पर होने लगा शक
लेकिन अब तुलसी को भी परी पर शक होने लगेगा। वह परी के कमरे के बाहर से गुजरते वक्त सुनेगी कि परी किसी से हंस-हंस कर बात कर रही होती है। इस पर तुलसी सोचने लगती है कि परी किस इंसान से इतना हंस-हंस कर बात कर रही है। परी को ऐसे देखने के बाद तुलसी को वृंदा और मुन्नी की बात याद आती है।
परी रोने का नाटक करेगी
दूसरी ओर मिहिर परी को अजय से तलाक के कागजात देगा। जिसे देखकर परी रोने का नाटक करने लगेगी। तुलसी को परी के रोने पर भी शक होने लगेगा। तब वह परी से पूछेगी कि जिस परिवार ने उसके साथ गलत किया, तो अब उससे अलग होने पर वह क्यों रो क्यों रही है। जिस पर परी उसे जवाब देगी कि किसी भी लड़की की शादी टूटेगी तो वह तो रोएगी ही।
आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी रणविजय से मिलने चॉल में जाती है। परी को वहां देखकर वृंदा हैरान हो जाती है। तभी वृंदा के पास तुलसी का फोन आएगा। इस दौरान तुलसी से कहेगी कि वो खुद चॉल में आकर ये देख सकती है कि सच्चाई क्या है। इसके बाद अब जल्द की तुलसी के सामने अपनी बेटी की सच्चाई सामने आएगी।