स्टार प्लस के पापुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (KSBKBT 2)) में अबतक दिखाया गया कि कि परी ने झूठ बोलकर अजय और उसके परिवार को फंसा दिया। इसके चलते नोयोना और परी का पूरा परिवार उस परिवार से बहुत नाराज है। परी उसका घर छोड़कर आती है। इधर अजय नोयोना से कहता है कि वह एक बार परी के परिवार को उससे मिलाएं। इसके बाद अजय और उसके माता-पिता मिहिर के घर उनसे मुलाकात करने जाते हैं।
इमोशनल नजर आया अजय
परी के घर में अजय काफी इमोशनल नजर आता है। इस दौरान वह सभी से कहता है कि उसने परी पर हाथ नहीं उठाया। व परी से भी पूछता है कि उसका ये हाल किसने किया, जिस पर परी रोने का नाटक करने लगती है। अजय व उसका पूरा परिवार परी को समझाने की कोशिश करता है।
मिहिर के घर आई Police
घर में ये सब ड्रामा चल ही रहा होता है कि तभी अजय के पिता के पास फोन आता है जिससे उसे पता चलता है कि उसके घर पर Police आई थी और अजय की बहनों को गिरफ्तार करके ले गई है। यह बात वे सभी को बता ही रहे होते हैं कि तभी मिहिर के घर भी Police आ जाती है और अजय के परिवार को अरेस्ट करने लगती है।
तुलसी और मिहिर हैरान हुए
अपने घर में Police को देखकर मिहिर और तुलसी हैरान हो जाते हैं। वे परी से पूछते हैं कि क्या उसने Police को बुलाया है। जिस परी नाटक करते हुए कहती है कि उसने Police को नहीं बुलाया है। हालांकि, परी ने अपनी दोस्तों के जरिए ही अजय के परिवार के खिलाफ शिकायत की होती है। परी, अजय की मां से कहने लगती है कि उनके दामाद जेल में अकेले हैं, अब वे लोग भी जाएं। ऐसी बात सुनने के बाद अजय की मां भी बेहद हैरान रह जाती है।