KSBKBT: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में 25 साल बाद ये सीन किया गया रीक्रिएट, हंसी छूटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने अपना जलवा बिखेरने शुरू कर दिया है। लेकिन तीसरा हफ्ता शुरू होने के बाद भी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीआरपी में नंबर वन नहीं बन पा रहा है।

इसके चलते एकता कपूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी (KSBKBT) ‘ की कहानी को रोचक बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बीते एपिसोड में तुलसी और मिहिर (Tulsi and Mihir) एक पुराना सीन रीक्रिएट करते नजर आए जिसे देखकर फैंस 25 साल पुराने एपिसोड्स को याद करने लगे  सालों पहले सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी मंदिर में सिंदूर लेकर निकली थी। इस दौरान तुलसी वह अचानक ही मिहिर से टकरा जाती है। कुछ इस तरह से ही मिहिर की तुलसी से पहली मुलाकात हुई थी। शादी के बाद भी तुलसी और मिहिर सिंदूर की वजह से टकरा गए थे।

मिहिर और तुलसी को पुराने दिन याद आए

अब 25 साल बीत जाने के बाद सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के निर्माताओं ने फिर से इस सीन को जिंदा कर दिया है। हाल ही में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बीते एपिसोड में तुलसी फिर से सिंदूर की थाली लेकर निकली थी। सिंदूर ले जाते समय तुलसी फिर से मिहिर से टकरा गई। सारा सिंदूर अचानक ही मिहिर के चेहरे पर गिर गया। जैसे ही तुलसी के हाथ से थाली गिरी वैसे ही उसने हंसना शुरू कर दिया।

फैंस एक्साइटेड

सीरियल में दिखाया गया कि मिहिर और तुलसी को याद आ गया कि किस तरह से सालों पहले उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की थी। अब सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (KSBKBT) का ये सीन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

सितंबर में बॉक्स ऑफिस में होगा धमाल, एक के बाद एक चलेगी फिल्मों की आंधी