बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद. कफ सिरप का अवैध कारोबार करने के आरोप में तीन लोगों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सिंघोड़ा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों ने अधिक मात्रा में नशीली कफ सिरप को बिक्री करने हेतु रखा है। इस सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी की गई। संदेहियों ने पूछताछ में अपने नाम देवाशीष देवांगन पिता सुरेश देवांगन (25 साल) रानीगांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर और लव सोनी पिता रामकुमार सोनी (23 साल) रानीगांव गुडीचौंक थाना रतनपुर जिला बिलासपुर होना बताया। जिसके कब्जे से 146 नग कोडीन फॉस्फेट ट्रिप्रोलिडाइन सिरप बरामद किया गया।
टीम को आरोपी देवाशीष देवांगन एवं लव सोनी ने उक्त कफ सिरप को बिजेपुर जिला बरगढ ओडिशा निवासी राकेश तांडी पिता रामू तांडी (24 साल) करगीरोड कोटा थाना कोटा बिलासपुर हाल मुकाम घसियापारा बिजेपुर थाना बिजेपुर जिला बरगढ़ ओडिशा के द्वारा देना बताया, जिसे टीम के द्वारा पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 146 नग नशीली कफ सिरप कीमती 28,908 रुपए, स्कूटी 40000 रुपए, दो मोबाइल कीमत 15000 रुपए कुल कीमत 83908 रुपए को जब्त किया। मामले में धारा 21(सी), 29(1) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
सिंगबहाल धान खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज