गौरेला पेंड्रा मरवाही. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी लीना कमलेश मंडावी द्वारा संशोधित आदेश जारी कर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर 10 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि 2025 हेतु गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के लिए 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को दीपावली के दूसरे दिन (गोवर्धन पूजा) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, किन्तु छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन मंत्रालय द्वारा 21 अक्टूबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण 21 अक्टूबर 2025 मंगलवार (गोवर्धन पूजा) को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए इसके स्थान पर 10 दिसम्बर 2025 बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
यह भी पढ़ें – महासमुंद: स्थानीय अवकाश की तारीख में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश