जिला पुलिस महासमुंद का ऑपरेशन निश्चय, नारकोटिक्स, शराब जब्ती सहित अन्य मामलों में 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
महासमुंद. जिला पुलिस महासमुंद का ” ऑपरेशन निश्चय का संकल्प अभियान” के तहत पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशानुसार 17 टीम गठित कर 25 स्थानों पर दबिश देकर कुल 15 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच व दंडात्मक कार्यवाही, अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई तथा युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य देना है
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा “ऑपरेशन निश्चय” के तहत ऐसे छोटे पैडलर्स जो गली मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते हैं तथा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीली दवाइयों के बिक्री एवं निर्माण तथा संदिग्ध गतिविधियो पर नजर रखकर उनके ऊपर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में जिला पुलिस महासमुन्द के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा टीम गठित कर संयुक्त रूप से कार्रवाई किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में दिखाई सख्ती, कहा- “जनहित में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिसमें नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत कुल 04 प्रकरणों में 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत 9.50 किलो ग्राम अवैध गांजा एवं कैप्सूल ट्रामाडोल- टेबलेट- 10 नग, 48 नग एम्पुल इंजेक्शन, 16 नग सीरींज जब्त किया गया।
पुलिस ने आबकारी एक्ट के मामले में कुल 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों के कब्जे से 34 लीटर शराब जब्त किया। वहीं 05 संदेही व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा गिरफ्तारी वारंट 01 एवं स्थायी वारंट 01 कुल 02 वारंटी तामिल किया गया।
नशीली दवा, गांजा जब्ती के तीन मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई