महासमुंद कोतवाली पुलिस ने जब्त किया 1.80 लाख का गांजा, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कोतवाली पुलिस ने खट्टी जाने के मार्ग में दो लोगों के कब्जे से 1.80 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से लाल रंग के पल्सर मोटर सायकल क्र0 OD 02 AV 1326 में दो व्यक्ति बैग मे गांजा लेकर जा रहे है। इसके बाद पुलिस टीम ने ओडिशा मार्ग खट्टी रोड एनएच 353 में जाकर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद लाल रंग की बाइक में दो व्यक्ति बैग रखकर आते दिखे। जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी ने अपना नाम अरूण छाती पिता नंद छाती (22 वर्ष) निवासी डांगाबाडी थाना अम्बा जिला रायगढ़ा बताया वहीं दूसरा अपचारी बालक था। इसके बाद पुलिस को तलाशी के दौरान संदेहियों के पास दो बैग काले व कत्था रंग से मिले, जिससे तीन-तीन पैकेटों भरा हुआ खाखी रंग के झिल्ली में लपेटा हुआ कुल 12.395 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,80,000 रुपए को बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा के अलावा बाइक, मोबाईल भी जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत कार्रवाई की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now