HomeChhattisgarhMahasamund News : बिजली तार चोरी करने वाले 3 लोगों को ग्रामीणों...

Mahasamund News : बिजली तार चोरी करने वाले 3 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

WhatsApp Group Join Now

Mahasamund News : महासमुंद (छत्तीसगढ़). खेत में लगे बोर से बिजली तार को चोरी कर ले जा रहे 3 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

सरायपाली थाने में प्रार्थी जयपाल डडसेना पिता नित्यानंद डडसेना निवासी ग्राम रिसेकेला ने रिपोर्ट लिखाई है कि मैं खेती किसानी का काम करता हूं। ग्राम रिसेकेला छुईहा खार में मेरा खेत है जिसमें बोर लगा हुआ है। 13-14 मई की दरमियानी रात गांव के चेतन डडसेना, क्षीरोन्द्र डडसेना व बैकुन्ठो डडसेना तीनो मिलकर बोर में लगे 300 मीटर बिजली केबल कीमत 9000 रूपये मूल्य को चोरी कर मोटर साइकिल से ले जा रहे थे। जिसे गांव के हेमसागर साहू, नुवाधर चौहान व सामरू साहू देखा व पकड़ लिया।

घटना को लेकर गांव में हुई मीटिंग के बाद प्रार्थी ने आरोपी चेतन डडसेना, क्षीरोद्र डडसेना एवं बैकुन्ठो के विरूद्ध विद्युत केबल चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

-

यह भी पढ़ें – महासमुंद में तीन लोगों के साथ मारपीट, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज