Mahasamund News: लड़ाई-झगड़े की बात पूछने पर डंडे से मारा, सिर फूटा
Mahasamund News: महासमुंद. गांव के एक घर में लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर जानकारी लेने की कोशिश में विवाद हो गया। सिंघोड़ा पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि प्रार्थी बृजलाल चौहान पिता गोपाल दास चौहान ने रिपोर्ट लिखाई है कि मैं ग्राम खम्हारपाली का रहने वाला हूं, खेती किसानी काम करता हूं। 2 अप्रैल को अपने खेत के बोर से नहाकर अपने घर वापस आ रहा था।
प्रार्थी ने रिपोर्ट में आगे बताया कि रास्ते में जैसे ही रथीराम भोई पिता हरि भोई (45) के घर के सामने पहुंचा तो उसके घर से लडाई-झगड़े की आवाज आ रही थी जिसे सुनकर क्या हुआ कहने पर आरोपी रथीराम द्वारा आवेश में आकर मुझसे गाली गलौच कर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर पास में पडे डंडा से मेरे सिर पर मार दिया, जिससे मेरे सिर मे बांये तरफ चोट लगी है। खून बहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें – CG News : IPL मैच में सट्टा लगाने वाले दो भाई गिरफ्तार, नगदी रकम बरामद
