महासमुंद पुलिस ने अभियान चलाकर जब्त किए 373 लीटर शराब, 12 मामलों में 13 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब निर्माण करने, परिवहन करने तथा बिक्र करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान  महासमुंद पुलिस के द्वारा 12 प्रकरणों में 13 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 373.44 लीटर शराब कीमती 76,340 रूपये (छिहत्तर हजार तीन सौ चालीस रूपये ) के अवैध शराब जब्त किया गया।

सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुंद की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था।

जिसके तहत 21.12.2025 को महासमुंद जिले की पुलिस टीम के द्वारा:-

थाना सांकरा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के तेजकुमार खुंटे पिता डमरु खुंटे उम्र 26 साल साकिन शंकरपुर टुकडा बनडबरी थाना सांकरा जिला महासमुंद के कब्जे से कुल 120 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 24,500 को रूपये जब्त किया गया।

थाना सिंघोडा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति गुलापी बरिहा पति प्रतिबोध बरिहा उम्र 40 साल साकिन डोंगररक्शा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद (छ.ग.) के कब्जे से 03 नग प्लास्टिक जरकीन 20-20 लीटर क्षमता में 20- 20 लीटर कुल 60 लीटर एवं 05 -05 लीटर वाली जरकीन में कुल 10 लीटर तथा 02 नग में 02 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब भरी हुई कुल जुमला 72 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 14700 रूपये जब्त किया गया।


थाना महासमुंद में 02 प्रकरणों में 03 व्यक्ति 01. महेन्द्र कोसले व 02. धर्मेन्द्र कोसले पता महासमुंद , 03. रोहित यादव पिता सुभाश यादव उम्र 24 वर्ष सा. नयापारा, महासमुंद के कब्जे से कुल 88 लीटर शराब कीमती 20000 रुपए जब्त किया गया।

थाना पिथौरा में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति सुरेश सेन पिता किशन सेन उम्र 45 वर्ष ग्राम सलडीही, सांकरा के कब्जे से 7 लीटर शराब कीमती 1400 रुपए जब्त किया गया।

थाना बसना में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति विनोद साहू पिता शशी साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम बोहारपार, महासमुंद, नरोत्तम रौतिया पिता बनमाली उम्र 42 वर्ष ग्राम जगदीशपुर महासमुंद के कब्जे से कुल 22 लीटर शराब कीमती 4400 रुपए जब्त किया गया।

थाना सरायपाली में 02 प्रकरणों में 02 व्यक्ति बैशाखु अजय पिता आनंद अजय उम्र 32 वर्ष ग्राम बालसी एवं परिक्षित चौहान पिता तिरिथ चौहान उम्र 48 वर्ष ग्राम जोगीडीपा सरायपाली के कब्जे से कुल 28.7 लीटर शराब कीमती 5740 रुपए जब्त किया गया।

थाना बागबाहरा में 01 प्रकरण में 01व्यक्ति यशंवत सोनवानी पिता विश्णु सोनवानी उम्र 36 वर्ष बाजार पारा बागबाहरा के कब्जे से कुल 25 लीटर शराब कीमती 1200 रुपए जब्त किया गया।

थाना तुमगांव में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति मनहरण कुर्रे पिता बुधारू कुर्रे उम्र 21 वर्ष ग्राम रसोटा थाना खरोरा, रायपुर के कब्जे से कुल 7.74 लीटर शराब कीमती 4000 रुपए जब्त किया गया,

थाना खल्लारी में 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति कब्जे से कुल 3 लीटर शराब कीमती 400 रुपए जब्त किया गया,
महासमुंद जिले में अवैध शराब के विरूध्द अभियान के तहत् 12 प्रकरणों में 13 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 373.44 लीटर शराब कीमती 76,340 रूपये ( छिहत्तर हजार तीन सौ चालीस रूपये ) जब्त कर महासमुंद पुलिस के द्वारा सभी व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

धान उपार्जन केंद्र सिंगबहाल में घोटाला, 4 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज