Mahindra Bolero काफी समय से भरोसेमंद और मजबूत SUV के तौर पर मानी जाती है। खासकर भारत के ग्रामीण इलाकों में इसकी पकड़ काफी मजबूत रही है। अब यह खबर आ रही है कि बोलेरो एक नए अवतार के साथ पेश की जाएगी।
न्यू जेनरेशन महिंद्रा बोलेरो को लेकर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा बोलेरो के डिजाइन में दमदार और मॉडर्न लुक देखने को मिलेगा। नई बोलेरो का एक्सटीरियर इस बार पूरी तरह से नया होगा और यह सिर्फ बोलेरो नियो या TUV300 का फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक पूरी तरह से नई SUV के रूप में पेश की जाएगी। इस एसयूवी में नया और बड़ा महिंद्रा का LOGO और अलग ग्रिल डिजाइन होगा, जो इसे स्कॉर्पियो और थार से अलग पहचान देगा।
नई बोलेरो का इंटीरियर भी प्रीमियम होगा
इस एसयूवी के इंटीरियर की बात करें, तो इसका केबिन अब ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक होगा। अब इसे स्कॉर्पियो एन जैसे एलिगेंट टच के साथ अपग्रेड किया जाएगा। वहीं डैशबोर्ड में स्कॉर्पियो एन से प्रेरित इंस्ट्रूमेंट डायल्स और नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील होगा। इस एसयूवी में एक बड़ी हाई-रेजॉल्यूशन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट देखने को मिल सकती है, जिसका साइज 10 इंच तक हो सकता है। बेहतर मटेरियल क्वालिटी और सॉफ्ट-टच इंसर्ट्स महिंद्रा बोलेरो के इंटीरियर को पहले से कहीं ज्यादा रिफाइंड बना देंगे।
कैसे होंगे फीचर्स ?
इसके फीचर्स की बात करें तो नई बोलेरो में सनरूफ, ADAS (जैसे लेन असिस्ट और ऑटो ब्रेकिंग), 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी एडवांस सुविधाएं मिलने की पूरी संभावना है।
इंजन व ड्राइवट्रेन
इंजन व ड्राइवट्रेन को भी बड़ा अपडेट दिया जाएगा। नई बोलेरो में mHawk सीरीज का डीजल इंजन मिल सकता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। जिसकी खास बात यह होगी कि पहली बार बोलेरो में फुल 4WD ड्राइवट्रेन दिया जा सकता है, जिससे यह SUV थार से ज्यादा व्यावहारिक और स्कॉर्पियो से ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन बन सकती है।
कीमत व लॉन्च टाइमलाइन
कीमत व पोजिशनिंग की बात करें तो नई बोलेरो अब एक अफोर्डेबल 4WD SUV के रूप में उभर सकती है। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जा सकती है। यह SUV टाटा पंच EV, मारुति फ्रॉन्क्स और रेनॉ काइगर जैसी कॉम्पैक्ट SUVs को सीधी टक्कर दे सकती है।
देश की पापुलर कार Maruti Swift को खरीदना चाहते हैं? तो यहां जानें EMI का हिसाब