Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई मिड-साइज SUV, जानिए क्या होगा खास
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट तेजी से सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला सेगमेंट बन चुका है। फिलहाल Hyundai Creta का इस कैटेगरी में दबदबा कायम है, लेकिन अब Mahindra इसे चुनौती देने की पूरी तैयारी में जुट गई है। कंपनी अपनी SUV लाइनअप को और मजबूत करने के लिए एक बिल्कुल नई मिड-साइज SUV पर काम कर रही है, जिसे लेकर ऑटो इंडस्ट्री में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
NU_IQ प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी Mahindra की नई SUV
Mahindra की आने वाली यह SUV कंपनी के नए NU_IQ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी ताकत इसका मल्टी-पावरट्रेन सपोर्ट है, जिससे पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक विकल्पों को एक ही आर्किटेक्चर पर विकसित किया जा सकता है। इससे Mahindra को भविष्य में इस SUV के कई वेरिएंट्स लॉन्च करने की आजादी मिलेगी। माना जा रहा है कि इसे XUV ब्रांडिंग के तहत पेश किया जाएगा और इसकी पोजिशनिंग सीधे Hyundai Creta के मुकाबले की होगी।
Vision S कॉन्सेप्ट से मिलेगा दमदार डिजाइन
नई Mahindra मिड-साइज SUV का डिजाइन Vision S कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड हो सकता है, जिसे हाल ही में कंपनी ने शोकेस किया था। इस कॉन्सेप्ट में Mahindra का नया ट्विन पीक्स लोगो, शार्प LED हेडलैंप्स और मस्कुलर फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिला था। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, चौड़ा स्टांस और बड़े टायर्स इसे एक रियल SUV का लुक देते हैं। हालांकि प्रोडक्शन वर्जन में डिजाइन को थोड़ा ज्यादा प्रैक्टिकल और रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया जा सकता है।
केबिन में मिलेगा प्रीमियम और हाई-टेक एक्सपीरियंस
Vision S कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से यह साफ संकेत मिलता है कि Mahindra अपनी इस SUV में फीचर्स के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन केबिन थीम और प्रीमियम मटीरियल इसे सेगमेंट में खास बना सकते हैं। कॉन्सेप्ट में फ्यूल कैप की मौजूदगी से यह भी संकेत मिलता है कि लॉन्च के समय इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलने की पूरी संभावना है।
लॉन्च टाइमलाइन और Creta से सीधा मुकाबला
ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी उम्मीदों के मुताबिक Mahindra की यह नई मिड-साइज SUV साल 2027 तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta और आने वाली Tata Sierra जैसी SUVs से होगा। Mahindra का मजबूत ब्रांड इमेज, SUV सेगमेंट में लंबा अनुभव और नया प्लेटफॉर्म इसे इस कैटेगरी में एक बड़ा गेम चेंजर बना सकता है।
Mahindra की डबल धमाकेदार एंट्री: XUV 7XO और XEV 9S को पहले दिन 93 हजार से ज्यादा बुकिंग