अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: उड़नदस्ता दल ने 5 वाहन जब्त, 76 प्रकरण दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांजगीर-चांपा जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग और उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने बम्हनीडीह, पुछेली, बिर्रा, कनस्दा, हथनेवरा और पीथमपुर क्षेत्रों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया।

अभियान के दौरान अवैध परिवहन में लिप्त पाँच वाहनों को जब्त किया गया। इनमें ग्राम पुछेली से एक ट्रैक्टर, पीथमपुर से एक हाईवा, कनस्दा से एक ट्रैक्टर और बम्हनीडीह क्षेत्र से दो हाईवा शामिल हैं। सभी वाहनों को सुरक्षा हेतु पुलिस रक्षित केंद्रों और संबंधित थानों में रखवाया गया है।

जिला खनिज अधिकारी अनिल कुमार साहू ने बताया कि जिले में अब तक अवैध गतिविधियों के खिलाफ कुल 76 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 66 अवैध परिवहन, 6 अवैध उत्खनन और 4 अवैध भंडारण के मामले शामिल हैं। इन मामलों में कुल 24,65,550 रुपये शास्ति राशि वसूलकर खनिज मद में जमा की गई है।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ खनन एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। जब्त वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यदि दोबारा ऐसे मामले सामने आते हैं, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालयीन परिवाद भी दर्ज किए जाएंगे।

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध खनन रोकथाम के लिए खनिज अमला और जिला स्तरीय टास्क फोर्स लगातार गश्त और जांच अभियान चला रही है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने ली समय सीमा बैठक: धान खरीदी, ई-केवाईसी, पराली रोक और स्वच्छता व्यवस्था पर दिए निर्देश