महतारी वंदन योजना का 1 हजार ले रही शिक्षिका के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर सख्त-कहा पात्र को ही मिले लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. महतारी वंदन योजना के तहत शासन द्वारा महिलाओं को हर महीने दिए जा रहे 1 हजार रुपए ले रही शिक्षिका के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराया है। शासकीय सेवक द्वारा शासन की योजना गलत जानकारी देकर लाभ लेने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर शिक्षिका श्रीमती नीलम गोस्वामी खिलाफ महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी द्वारा केशवा में पदस्थ अपनी शिक्षिका पत्नी श्रीमती नीलम गोस्वामी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया एवं अनैतिक तरीके से खाते में राशि प्राप्त किया गया है। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है।

कलेक्टर श्री लंगेह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियो के अलावा जो भी इसका अनुचित तरीके से लाभ लेने का प्रयास करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही है उसे ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो, जो भी अनुचित तरीके से लाभ ले रहे है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।गौरतलब है कि इससे पहले जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव रमाकांत गोस्वामी को उक्त कृत्य के कारण निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ लिए जाने का मामला पूरे देश में चर्चित रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now