दामाद को खाना खाने बुलाने गए व्यक्ति से मारपीट
महासमुंद. छेरछेरा के मौके पर दामाद को खाना खाने बुलाने गए एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में आरोपी के विरूद्ध बसना थाने में जुर्म दर्ज किया गया है।
प्रार्थी प्रेमसागर चौहान निवासी ग्राम इंदरपुर 03 जनवरी की रात्रि करीबन 8 बजे मेरे बड़े भाई हेमसागर के दामाद राजेश पटेल को छेरछेरा त्योहार के चलते खाने पर बुलाने अपने साथी राकेश व मनोज के साथ मोटर सायकल से गया था। जब उसने राजेश को खाना खाने चलने कहा तब राजेश पटेल के पिता बालकराम पटेल व मोतीराम पटेल के द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया गया। मोतीलाल ने अपने हाथ में रखे डंडे से उसके सिर में मार दिया व जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
