Masik Shivratri 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार गुरुवार 27 मार्च 2025 को मासिक शिवरात्रि है। यह हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। श्रद्धालु मनचाहा वरदान पाने के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से साधक की मनोकामनाएं पूरी होती है।
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार मासिक शिवरात्रि के दिन एक साथ कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में भगवान शिव और जगत की देवी मां पार्वती की पूजा करने से श्रद्धालु को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। आइए, मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2025) की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं योग जानते हैं-
मासिक शिवरात्रि मार्च 2025 शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri March 2025 Shubh Muhurat)
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगी। वहीं, 28 मार्च 2025 को शाम 07 बजकर 55 मिनट पर चतुर्दशी तिथि का समापन होगा। मासिक शिवरात्रि पर निशा काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा होती है। इसके लिए 27 मार्च 2025 को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी।
मासिक शिवरात्रि मार्च 2025 शुभ योग (Masik Shivratri March 2025 Shubh Yog)
चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी मासिक शिवरात्रि पर सुबह 09 बजकर 25 मिनट तक साध्य योग निर्मित होगा, इसके बाद शुभ योग होगा। शुभ योग 28 मार्च को सुबह 05 बजकर 57 मिनट तक है।
इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से लेकर 12 बजकर 51 मिनट तक है। वहीं, शतभिषा नक्षत्र का संयोग है और गर एवं वणिज करण के योग बन रहे हैं। इन योग में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही जीवन में मंगल का आगमन होगा।
मासिक शिवरात्रि मार्च 2025 के दिन का पंचांग
- सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 17 मिनट पर
- सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 36 मिनट पर
- ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 43 मिनट से 05 बजकर 30 मिनट तक
- विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 21 मिनट से 03 बजकर 19 मिनट तक
- गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 35 मिनट से 06 बजकर 58 मिनट तक
- निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक
Budh Gochar 2025: बुध का शनि की राशि में होगा गोचर, सभी 12 राशियों पर पड़ेगा प्रभाव