Mastiii 4 OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर मचेगी मस्ती, जानिए कब और कहां देखें रितेश-विवेक की फिल्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mastiii 4 OTT Release: बॉलीवुड में जब भी एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की चर्चा होती है, तो ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। साल 2025 में रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय एक बार फिर Mastiii 4 के जरिए दर्शकों के सामने आए। फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म पुराने दिनों की तरह जबरदस्त हंसी और एंटरटेनमेंट का डोज देगी। फिल्म ने कुछ हद तक मनोरंजन तो किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चली Mastiii 4?

करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी Mastiii 4 से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। माना जा रहा था कि यह फिल्म एडल्ट कॉमेडी जॉनर को दोबारा मजबूती देगी। हालांकि थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुटाने में फिल्म नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। बदलते वक्त के साथ दर्शकों की पसंद भी बदली है। अब लोग इस तरह की कॉमेडी फिल्मों को सिनेमाघर के बजाय घर की प्राइवेसी में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि मेकर्स ने ओटीटी रिलीज का फैसला लिया।

Mastiii 4 OTT Release Date और प्लेटफॉर्म

जो दर्शक थिएटर में Mastiii 4 नहीं देख पाए, उनके लिए अब खुशखबरी है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 से ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। Mastiii 4 को Zee5 पर रिलीज किया जाएगा, जहां सब्सक्राइबर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इसे देख सकेंगे। मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर अब यह फिल्म आसानी से एंजॉय की जा सकती है।

फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्शन

Mastiii 4 का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है, जिन्हें एडल्ट कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय के साथ तुषार कपूर अहम भूमिका में नजर आते हैं। इसके अलावा नरगिस फाखरी, रूही सिंह, एलनाज नोरौजी, नतालिया जानोसजेक और तारा सुमनेर भी फिल्म का हिस्सा हैं। ग्लैमरस कास्ट और बोल्ड कॉमेडी इस फिल्म की खास पहचान है।

Indian Idol 3 Winner Prashant Tamang Death: पत्नी मार्था आले ने बताया सिंगर की मौत का सच, 43 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा