Mirai Day 5 Worldwide Box Office: फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘मिराई’ का बॉक्स ऑफिस जलवा है। यह फिल्म काफी धमाल मचा रही है। तेजा सज्जा और मांचू मनोज की फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले हैं और वर्ड ऑफ माउथ का भी इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और क्रिटिकली फिल्म सराही गई। इसके अलावा फिल्म ओवरसीज भी कमाल का परफॉर्म कर रही है, विशेष तौर पर नॉर्थ अमेरिका में। फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में 100 करोड़ भी क्रॉस कर लिया है।
Mirai का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?
मिराई के प्रोडक्शन हाउस People Media Factory ने मंगलवार को शेयर किया कि फिल्म ने 4 दिन में 91.45 करोड़ का कलेक्शन कर दिया। मंगलवार को फिल्म ने इंडिया में 7 करोड़ का कलेक्शन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 5 दिनों में 101 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म 2025 की आठवीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। हालांकि, कुछ अन्य सोर्स जैसे ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 5 दिनों के बाद मिराई की कमाई करीब 90 करोड़ हो गई है।
Mirai ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े ये रिकॉर्ड
मंगलवार को इस फिल्म ने नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। थंडेल ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके अलावा मिराई ने कमल हासन और मणि रत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को पीछे छोड़ दिया है। ठग लाइफ ने लाइफटाइम 97 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं तेजा सज्जा की Mirai जिस हिसाब से कमाई कर रही है फिल्म के 150 और 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने की उम्मीदें हैं।
अब इस बात पर नजर है कि फिल्म 2025 की तेलुगू हिट्स महावतार नरसिम्हा और Sankranthiki Vasthunam (दोनों फिल्मों का कलेक्शन 250 करोड़) को पीछे छोड़ पाती है कि नहीं।
Mirai की बात करें तो फिल्म को कार्तिक घट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के लीड रोल हैं। फिल्म में श्रिया सरन, ऋतिका नायक, जगपति बाबू जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं।