सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विधायक ने किया सम्मान
महासमुंद. छत्तीसगढ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा महासमुंद के तत्वधान में महासमुंद जिला अन्तर्गत डाइट सभागार महासमुंद में नव वर्ष मिलन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रविवार को उल्लासपूर्ण संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह प्रातांध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रमिला संजय धुव्र संरपच ग्राम पंचायत मचेवा, सीके तिवारी प्रातीय महामंत्री, आरबी सिंह प्रातीय सचिव, दुष्यंत यादव प्रांतीय सचिव, एवं केके ध्रुव संरपच प्रतिनिधि व जिला संरक्षक शिव साहू, केके चन्द्राकर एवं जनप्रतिनिधि संदीप घोष, पवन पटेल, रमेश साहू, देवीचंद राठी, धर्मेन्द महोबिया, आदि मंचस्थ थे। सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुकेश साहू जिलाध्यक्ष के द्वारा स्वागत उद्बोधन तथा प्रतिवेदन पाठन एवं लिपिक कार्यालय हेतु भवन की मांग की गई जिसे विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा स्वीकृति सहित पांच लाख रुपये सहित बोर खनन की स्वीकृति दिया गया, इसी क्रम में श्रीमती प्रमिला संजय धुव्र सरपंच ग्राम पंचायत मचेवा द्वारा अपने उद्बोधन, लिपिक कार्यालय हेतु भूमि आबंटन की स्वीकृति दी गई , जिससे जिले के समस्त लिपिको में काफी हर्ष व्याप्त है। एवं लिपिको की कार्य की संरहना करते हुए शासन प्रशासन की कार्यो के संचालन समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने की बीड़ा उठाने दायित्व संभालने वाले लिपिको की एकता की भी सराहना की, भविष्य में भी लिपिक संघ महासमुंद को सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही वार्षिक कलेण्डर 2026 का विमोचन किया गया।
तत्पश्चात जिले के वर्ष 2025 में कुल 14 सेवानिवृत्त हुए लिपिकों को साल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। उद्बोधन के क्रम में प्रातांध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा लिपिकों की पीड़ा शासन प्रशासन तक पहुंचाने विधायक से निवेदन कर जल्द से जल्द वेतन विसंगति एवं अन्य मुददो में न्याय संगत निर्णय प्रदान करने की अपील की।
उद्बोधन की कड़ी में सीके तिवारी प्रातीय महामंत्री शिव साहू, जिला संरक्षक, संदीप तिवारी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष, मनोज शर्मा सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अन्य लिपिक कर्मचारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आरके बुनकर जिला प्रवक्ता एवं तहसील अध्यक्ष बागबाहरा ने किया तथा आभार प्रदर्शन राधेश्याम सोनी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में एल आर तारम, जिला सचिव, के आर सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती योगेश्वरी गोस्वामी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, तहसील अध्यक्ष आरके बुनकर, दिलीप दास, प्रमेाद प्रधान, परमेश्वर बाघ, राधेश्याम सोनी, सहित जिला कार्यकारणी एवं जिले भर से अनेक लिपिक उपस्थित थे।
धान उठाव में तेजी के निर्देश: कलेक्टर ने राइस मिलर्स के साथ की अहम बैठक
