MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश चयन मंडल, भोपाल द्वारा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राइमरी टीचर के 10150 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू होकर अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।
वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
योग्यता के बारे में जानें
एमपीईएसबी (MPESB) की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में डीएलएड एवं बीएलएड पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। बीएड करने वाले उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत डिटेल निम्नलिखित है-
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हों।
- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या उसके समकक्ष। अथवा
- कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा एन.सी.टी.ई. विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा। अथवा
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.) अथवा
- स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंको में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा
इस भर्ती (MP Teacher Vacancy 2025) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए वर्ग के अनुसार 40/ 45 वर्ष तय की गई है।
इस भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों (केवल एमपी के मूल निवासी) को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कब होगी परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत 31 अगस्त 2025 से की जाएगी। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। ट
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
MP Teacher Vacancy 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।