राष्ट्रीय आवास बैंक में निकली वैकेंसी, शानदार सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ने अधिकारी स्तर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गए हैं। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। कैंडिडेट इस भर्ती के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय आवास बैंक में निकली इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

राष्ट्रीय आवास बैंक में किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

  • महाप्रबंधक (क्रेडिट मॉनिटरिंग): सीए/एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएम
  • उप प्रबंधक (लेखा परीक्षा): चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)
  • उप प्रबंधक (शिक्षण एवं विकास): एमबीए/पीजीडीएम
  • उप प्रबंधक (मानव संसाधन): एमबीए/पीजीडीएम/पीजीडीबीएम
  • महाप्रबंधक (मानव संसाधन, अनुबंध पर): स्नातक (मानव संसाधन में स्नातकोत्तर वांछनीय)
  • उप महाप्रबंधक (कंपनी सचिव, अनुबंध पर): स्नातक + आईसीएसआई सदस्यता
  • मुख्य अर्थशास्त्री: अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री

सैलरी?

  • महाप्रबंधक (स्केल–VII): 1,56,500 – 1,73,860 रुपये तक
  • उप प्रबंधक (स्केल–II): 64,820 से 93,960 रुपये तक

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क श्रेणीवार अलग रखा गया है। SC/ST/PwBD कैंडिडेट्स के लिए 175 रुपये  है। जबकि अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए 850 रुपये है।

यह भी पढ़ें – Jharkhand Home Guard Bharti 2025: होम गार्ड के 500+ पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन, आवेदन 24 अक्टूबर से शुरू

चयन प्रक्रिया?

कैंडिडेट्स का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, अगर आवेदन करने वालों की संख्या अधिक हो जाती है तो बैंक की ओर से ग्रुप डिस्कशन (GD) या प्रारंभिक स्क्रीनिंग भी कराई जा सकती है।

कैसे करेंगे आवेदन?

स्टेप 1: कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद कैंडिडेट “Recruitment” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
स्टेप 4: इसके बाद कैंडिडेट आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
स्टेप 5: फिर कैंडिडेट आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
स्टेप 6: अंत में कैंडिडेट इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Delhi Police और CAPF में 3073 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू हुए

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया, आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू होंगे