रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) के अंतर्गत एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की काउंसfलिंग प्रक्रिया 13 सितम्बर 2025 से प्रारंभ की जा रही है। इस चरण में पात्र अभ्यर्थियों के लिए नए पंजीयन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
राज्य के सरकारी एवं निजी चिकित्सा तथा दंत महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए संस्था चयन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। यह सुविधा पूर्व से पंजीकृत पात्र अभ्यर्थियों के लिए भी उपलब्ध होगी। साथ ही, पहले से प्रवेशित छात्रों को अपग्रेडेशन का विकल्प भी प्रदान किया गया है।
ये हैं महत्वपूर्ण निर्देश
अभ्यर्थी काउंसिलिंग से संबंधित समस्त जानकारी, रिक्त सीटों की सूची एवं अन्य विवरण निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cgdme.in पर देख सकते हैं। विस्तृत समय-सारिणी एवं सीट आवंटन की प्रक्रिया, राष्ट्रीय चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा नवीन कार्यक्रम जारी करने के पश्चात प्रकाशित की जाएगी। सीटों का आवंटन पूरी तरह प्रावीण्यता के आधार पर राज्य स्तरीय काउंसलिंग समिति द्वारा किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (Directorate of Medical Education) ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि, वे काउंसिलिंग प्रक्रिया में किसी अनाधिकृत व्यक्ति, एजेंट या संस्था के माध्यम से भाग न लें। किसी भी प्रकार के झूठे वादों या धोखाधड़ी से सतर्क रहें।