New GST Rate: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर मार्केट के लिए बड़ा ऐलान किया है। नई GST दरों के अंतर्गत अब 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है।
ऐसे में आम ग्राहकों के लिए छोटी और मिड-सेगमेंट की बाइक्स सस्ती हो जाएंगी। वहीं 350cc से बड़ी इंजन क्षमता वाली बाइक्स को लग्जरी श्रेणी में डाल दिया गया है, और टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।
सरकार के इस फैसले से जहां एंट्री-लेवल बाइक्स की बिक्री बढ़ सकती है, वहीं प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स के शौकीनों को अब ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।
New GST Rate के बाद रॉयल एनफील्ड की ये बाइक सस्ती होंगी
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के लिए यह बदलाव मिला-जुला असर लाएगा। कंपनी की हंटर 350, क्लासिक 350, मेट्योर 350 और बुलेट 350 जैसी पॉपुलर बाइक्स अब सस्ती हो जाएंगी। इन पर सिर्फ 18% GST लगेगा।
लेकिन, वहीं दूसरी तरफ हिमालयन 450, गुरिल्ला 450, स्क्रैम 440 और 650cc सीरीज (Interceptor, Continental GT, Super Meteor और Shotgun) पर 40% टैक्स लगेगा। इससे इनकी कीमत बढ़ जाएगी और एडवेंचर-टूरर सेगमेंट में डिमांड थोड़ी धीमी पड़ सकती है।
New GST Rate से बजाज और ट्रायम्फ पर असर
Bajaj Auto की Dominar 400 और Pulsar NS400Z अब 40% टैक्स स्लैब में आएंगी। इसके अलावा, बजाज-ट्रायम्फ के साझेदारी वाले मॉडल जैसे Speed 400, Scrambler 400X और Thruxton 400 भी महंगे हो जाएंगे।


अब तक ये मिड-कैपेसिटी सेगमेंट में किफायती विकल्प माने जाते थे, लेकिन टैक्स बढ़ने से इनकी वैल्यू-फॉर-मनी वाले छवि पर प्रभाव पड़ सकता है।
2026 Kawasaki Ninja ZX6R लॉन्च हुई, जानें इसकी खास बातें और Amazing फीचर्स
New GST Rate के बाद अब कितनी कम होंगे स्प्लेंडर प्लस के दाम
केंद्र सरकार के इस फैसले से त्योहारों के समय टू-व्हीलर की खरीदारी और तेज होगी। ऐसे में उदाहरण के लिए, देखते हैं कि New GST Rate लागू होने के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस कितनी सस्ती हो सकती है।
फिलहाल दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,426 रुपये है। अगर इस पर जीएसटी में लगभग 10% की कटौती होती है तो रेट करीब 7,900 रुपये कम हो सकती है। इससे ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।
Hyundai CRETA Electric का जलवा, 3 नए वेरिएंट लॉन्च; Amazing फीचर्स से लैस
हालांकि बाइक खरीदते समय Ex-Shoroom कीमत के अलावा और भी चार्ज जुड़ते हैं। इसमें 6,654 रुपये का आरटीओ शुल्क, 6,685 रुपये का इंश्योरेंस प्रीमियम और लगभग 950 रुपये के अन्य चार्ज शामिल हैं।
इन सबको जोड़ने पर दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस की ऑन-रोड कीमत फिलहाल करीब 93,715 रुपये होती है। अगर टैक्स में कमी का असर पूरी तरह दिखा, तो आने वाले समय में इस बाइक के पहले से काफी ज्यादा किफायती होने की संभावना है।
New GST Rate के चलते KTM की पूरी रेंज हो जाएगी महंगी
KTM भारत में अपने स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक्स के लिए मशहूर है, लेकिन New GST Rate से इसकी पूरी रेंज पर असर पड़ेगा।
Duke सीरीज, RC सीरीज और Adventure सीरीज की ज्यादातर बाइक्स 350cc से ऊपर हैं, जिन पर अब 40% टैक्स लगेगा।
इसका अर्थ है कि फेस्टिव सीजन में KTM बाइक्स की कीमतें बढ़ेंगी जिसके चलते बिक्री पर दबाव आ सकता है।
New GST Rate के बाद आप 350cc से कम इंजन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, जैसे Royal Enfield Hunter या Classic, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि अब ये बाइक्स पहले से सस्ती हो जाएंगी।
वहीं आपका Himalayan 450, Bajaj Dominar 400 या KTM Adventure जैसी मिड और हाई-रेंज बाइक खरीदने का है, तो अब आपको ज्यादा बजट तैयार रखना होगा।