मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioHotstar लॉन्च, ऐसा होगा सब्सक्रिप्शन प्लान

On: February 14, 2025
Follow Us:
JioHotstar
---Advertisement---

JioHotstar:  रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल डिज्नी कंपनी की कंबाइन मीडिया कंपनी JioStar ने नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है। Disney+ Hotstar और JioCinema को मिलाकर यह नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया जा रहा है। इस प्लेटफार्म में यूजर्स को शोज, मूवीज और स्पोर्ट्स आदि देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन प्लान का भी ऐलान कर दिया है। जानिए इसे यूज करने के लिए यूजर्स को कितना पैसा चुकाना पड़ेगा। 

वर्तमान यूजर्स का क्या होगा?

नए स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioHotstar के लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स के मन में सवाल उठ सकता है कि उनके मौजूदा प्लान का क्या होगा? कंपनी ने इसका जवाब देते हुए बताया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक बिना किसी समस्या के जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन सेटअप कर सकेंगे।

JioStar के CEO एंटरटेनमेंट केविन वाज ने कहा कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहकों को नए प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं नजर आएगा। वर्तमान सब्सक्राइबर का सब्सक्रिप्शन मौजूदा कीमतों पर ही जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर्स को जियो हॉटस्टार प्रीमियम पर माइग्रेट कर दिया जाएगा। वाज ने कहा कि जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर को ऑटोमैटिकल प्रीमियम एक्सेस दे दी जाएगी।

कुछ घंटों के फ्री स्ट्रीमिंग का मौका

कंपनी ने कहा है कि नए प्लेटफॉर्म पर हर माह यूजर्स को सीमित घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग का मौका दिया जाएगा। जिसमें वे हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर शेष सभी कंटेट देख पाएंगे। यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर डिज्नी, NBCUniversal Peacock, वार्नर ब्रोस, डिस्कवरी HBO और पैरामाउंट आदि का कंटेट देखने को मिलेगा। वहीं प्लेटफॉर्म पर ICC के बड़े इवेंट, IPL, WPL, प्रीमियम लीग, विबलडन, प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग आदि की भी स्ट्रीम होगी

जानें सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत?

JioHotstar के तीन टाइप के प्लान रहेंगे। सबसे सस्ता मोबाइल प्लान होगा, यह केवल एक डिवाइस पर ही स्ट्रीम किया जा सकेगा और इसमें 720P का रेजॉल्यूशन मिलेगा। इसका तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये और एक साल का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में दिया जाएगा।  दूसरा सुपर प्लान है। इसमें दो डिवाइस पर इसे एक्सेस किया जा सकेगा और यूजर्स को 1080P का रेजॉल्यूशन मिलेगा और यह तीन महीने के लिए 299 रुपये और एक साल के लिए 899 रुपये में मिलेगा। वहीं तीसरा और सबसे महंगा प्लान प्रीमियम एड फ्री प्लान है। इस प्लान को एक साथ 4 डिवाइस पर एक्सेस किया जाएगा और इसमें कोई एड नहीं दिखेगा। यूजर्स 4K स्ट्रीमिंग का आनंद ले पाएंगे। इसमें तीन महीने के लिए 499 रुपये और सालभर का प्लान 1,499 रुपये चुकाने होंगे।

AI मास्टर कोर्स के लिए अमेरिका की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now