Toyota: भारत के ऑटो मार्केट में टोयोटा की ओर से कई सेगमेंट में गाड़ियों की बिक्री की जाती है। वाहन निर्माता की ओर से 2 जून 2025 को डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Toyota Fortuner और Toyota Legender के नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है। नए वेरिएंट्स में किस तरह की खासियत को दिया गया है और किस कीमत पर नए वेरिएंट को खरीदा जा सकता है, आइए जानते हैं।
Toyota Fortuner और Legender के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च
वाहन कंपनी टोयोटा की ओर से डी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली एसयूवी Toyota Fortuner और Toyota Legender के नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया गया है। वाहन निर्माता की ओर से एसयूवी के नए वेरिएंट को ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाया गया है।
क्या है इन वेरिएंट्स की खासियत
टोयोटा की एसयूवी में अब Neo Drive 48V को ऑफर किया जा रहा है। वाहन कंपनी टोयोटा के मुताबिक इस तकनीक के कारण अब एसयूवी ज्यादा बेहतर माइलेज देगी। इसके साथ ही यह फीचर अपने सेगमेंट में पहली बार किसी एसयूवी में लाया जा रहा है।
कैसे मिलेगी शानदार माइलेज
वाहन निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि बेहतर माइलेज और कम प्रदूषण के लिए Neo Drive 48V तकनीक को दिया गया है। यह तकनीक एसयूवी के 2.8 लीटर की क्षमता के चार सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ दी गई है। जिसमें लिथियम आयन बैटरी और र्स्टाटर जेनरेटर है। यह हाइब्रिड असिस्ट तकनीक कम स्पीड पर बैटरी पर चलेगी जिसके चलते एसयूवी की माइलेज में बढ़ोतरी हो जाएगी।
खास फीचर्स
एसयूवी में बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट टच मेटिरियल, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, सात एयरबैग, एबीएस, वीएससी, ब्रेक असिस्ट, WIL कॉन्सेप्ट सीट्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, चाइल्ड रिस्ट्रेन सिस्टम, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ सीट बेल्ट, स्पीड ऑटो लॉक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
जानिए कितनी है कीमत
Toyota Fortuner Neo Drive 48V की एक्स शोरूम कीमत 44.72 लाख रुपये, वहीं Toyota Legender Neo Drive 48V को 50.09 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।
इनसे है मुकाबला
वाहन कंपनी Toyota की ओर से Fortuner और Legender को डी और डी प्लस एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में एसयूवी का सीधा मुकाबला MG Gloster और Volkswagen Tiguan, Skoda Kodiaq जैसी एसयूवी से होता है। इसके अलावा जल्द ही इस सेगमेंट में MG Majestor को भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे Toyota Legender को भी चुनौती मिल सकती है।
सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज, Tata की इलेक्ट्रिक एसयूवी कल होगी लॉन्च