बागबाहरा में सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. बागबाहरा में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को राजस्व विभाग व पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई कर हटाया।

अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) बागबाहरा उमेश साहू के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में गुरुवार को तहसीलदार बागबाहरा जुगल किशोर पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई के तहत बागबाहरा तहसील के खसरा नंबर 49 में घास मद की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

उक्त भूमि पर हीरेन्द्र देवांगन सहित अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा मकान एवं बाड़ी बनाकर अवैध कब्जा किया गया थ। अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था, किंतु आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण उस समय कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी।

20 मार्च को तहसीलदार जुगल किशोर पटेल, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, नगर पालिका अमला तथा राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में इस अतिक्रमण को हटा दिया।

एसडीएम उमेश साहू ने बताया कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर किए गए सभी अतिक्रमणों को हटाने की सतत कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और प्रशासन की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

लोन की राशि वसूल कर बैंक में जमा नहीं की, दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now