महासमुंद. ग्राम हाड़ापथरा के एक व्यक्ति के कब्जे से बसना पुलिस ने ओडिशा निर्मित शराब जब्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम हाड़ापथरा में अपने घर के पास बड़ी मात्रा में अवैध ओडिशा निर्मित चिड़िया छाप महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त संदेही अपने कब्जे की दो बोरियों को उठाकर लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम मधुसूदन साव पिता वृंदाप्रसाद साव (48 साल) हाड़ापथरा होना बताया। आरोपी के कब्जे से 164 नग पाउच ओडिशा निर्मित चिड़िया छाप महुआ कुल 32.800 लीटर कीमत 8200 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपी को आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।