क्रेन की टक्कर से एक की मौत
महासमुंद. सब्जी लेकर पैदल आ रहे एक व्यक्ति को क्रेन ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध सरायपाली थाने मे अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को महलपारा निवासी अजय यादव ने बताया कि 13 नवंबर को उसका चचेरा भाई संतोष यादव सब्जी मार्केट सरायपाली गया था। शाम करीब 04.20 बजे वह सब्जी मार्केट सरायपाली की ओर से पैदल आ रहा था, तभी पदमपुर रोड दुर्गा मंदिर के पास कुटेला चौक की ओर से आ रहे क्रेन वाहन क्रमांक CG 06 GQ 5113 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उसके चचेरे भाई संतोष यादव को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे संतोष के सिर व शरीर में चोट लगी थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रार्थी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा एवं संतोष को शासकीय अस्पताल सरायपाली चेकअप के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 106(1)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दो साल पहले शिशुपाल पर्वत में मिली थी युवक की लाश, जांच के बाद 4 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
