महासमुंद. ग्राम तोषगांव के धान मंडी के पास बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला बसना थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
बसना पुलिस को प्रार्थी गौचरण डडसेना निवासी ग्राम खरोरा ने बताया कि 15 नवंबर की शाम करीब 04.30 बजे उसके पिताजी जावासिंह डडसेना अपने मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस क्र सीजी06जी8925 से उसके चाचा के पुत्र चैतन के साथ भाड़ा का पैसा लेने ग्राम पझरापाली जा रहे थे और शाम 5 बजे के आसपास ग्राम तोषगांव धान मंडी के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे मोटर साइकिल प्लेटिना क्र सीजी06के9386 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक तथा खतरनाक ढंग से चलाते हुये पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे प्रार्थी के पिताजी जावासिंह व पीछे बैठे चैतन मोटर साइकिल सहित गिर गये ।
गिरने से जावासिंह के सिर, पैर एवं हाथ तथा भाई चैतन के सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें पर लाज हेतु 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बसना ले जाया गया, डॉक्टर ने चेक करने के बाद जावासिंह की मृत्यु हो जाना बताया, वहीं चैतन का इलाज चल रहा है। मामले में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट, 106(1), 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।










