बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
महासमुंद. ससुराल से वापस आ रहे एक व्यक्ति की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। मामला बसना थाना अंतर्गत ग्राम नरसैयापलम का है। रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध बसना थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी के अऩुसार 16 दिसंबर को ग्राम बम्हनी निवासी देव प्रकाश साहू अपने साथी हीरालाल सिदार के साथ अपनी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी06जीपी3240 से ससुराल बंसुला गया था, जो शाम को वापस अपने घर आ रहा था। मोटर सायकल को देव प्रकाश साहू चला रहा था।
शाम करीबन 6 बजे बसना से बिलाईगढ मार्ग में ग्राम नरसैयापलम के पास सामने की ओर से आ रहे मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी06जीएक्स5198 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए देव प्रकाश साहू की मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे देव प्रकाश साहू व उसका साथी हीरालाल सिदार मोटर सायकल समेत गिर गये।
घटना में देव प्रकाश साहू के सिर, चेहरे व शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट आयी व उसके साथी हीरालाल सिदार के सिर एवं बांए पैर में चोट आयी, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने के बाद देव प्रकाश साहू की मौत हो जाना बताया गया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट, 106(1), 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दुर्घटना में एक की मौत, घटनास्थल से मृतक की बाइक, मोबाइल, सामान चोरी
