छात्रावास अधीक्षक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड, ज्यादा कमाई के लालच में 24 लाख 95 हजार गंवाए
रायपुर. अच्छी कमाई के झांसे में आकर छात्रावास अधीक्षक अधीक्षक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया। एप के माध्यम हुई इस ठगी में छात्रावास अधीक्षक को 24 लाख 95 हजार रुपए से ज्यादा की चपत लग गई। पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कि आदिवासी विभाग मे छात्रावास अधीक्षक के पद पर डगनिया में पदस्थ तेजस्वी वर्मा पिता द्वारिका प्रसाद वर्मा 03.11.2024 से 27.11.2024 के मध्य एक Emarlado App के माध्यम से मेरे साथ कुल 24,95,267 रूपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया।
पुलिस ने बताया कि 03.11.2024 को प्रार्थी के पास इंडियन न्युज पेपर का एक लिंक आया जिसमें क्लिक करने पर Emarlado App पर रजिस्ट्रेशन करने पर कम समय मे अच्छी कमाई का झांसा दिया गया और देकर समय-समय पर ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न अवधि में राशि की मांग की गई, जिसमें कुल मिलाकर 24,95,267 रूपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने मामले में धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – प्रीमियम शराब दुकान में करीब 37 लाख का गबन, चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जानें किस तरह चल रहा था खेल