Law Graduates के लिए Indian Army में अफसर बनने का मौका
Indian Army में अफसर बनने का सपना देख रहे लॉ ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय सेना ने JAG Entry Scheme 124th Course (October 2026) के तहत भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को जज एडवोकेट जनरल (JAG) ब्रांच में शामिल होने का अवसर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी तय की गई है।
JAG Entry Scheme 2026 के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ LLB डिग्री होना अनिवार्य है। यह डिग्री ग्रेजुएशन के बाद तीन वर्षीय या 10+2 के बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के रूप में मान्य होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास CLAT PG 2025 का वैध स्कोर कार्ड होना चाहिए और बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
आयु सीमा की पूरी जानकारी
JAG Entry Scheme 124th Course के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2026 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया कैसे होगी
इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता और CLAT PG स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में स्थान देकर रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
JAG Entry Scheme 124th के लिए आवेदन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी JAG 124th एंट्री के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण पूरा करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल सावधानीपूर्वक भरें और फॉर्म सबमिट कर दें। भविष्य की जरूरत के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना न भूलें।
आवेदन शुल्क से जुड़ी अहम जानकारी
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा। सभी वर्गों के अभ्यर्थी इस फॉर्म को पूरी तरह निशुल्क भर सकते हैं।
IB SA MT Result 2025 OUT: टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक