महासमुंद. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपूर्ण छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR 2026) की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुपमा आनंद (IAS) के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया व्यवस्थित और सक्रिय रूप से संचालित की जा रही है।
वर्तमान में सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर गणना पत्रक (Forms) का वितरण कर मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिसे बाद में BLO ऐप में डिजिटलाइज किया जा रहा है। काम की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
100% डिजिटलीकरण पूरा करने वाली प्रथम बीएलओ
मतदान केंद्र जटा कन्हार—केंद्र क्रमांक 207 की बीएलओ श्रीमती यमुना सिदार ने संपूर्ण जिले में सबसे पहले 100 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइजेशन पूरा कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उनके इस उत्कृष्ट कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय लंगेह ने प्रशस्ति पत्र एवं शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
नगरीय क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन
नगरीय क्षेत्र में सर्वाधिक फॉर्म डिजिटलीकरण करने के लिए मतदान केंद्र बस्ती सरायपाली—केंद्र क्रमांक 136 की बीएलओ श्रीमती रेणुका साहू को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
विधानसभा स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
संपूर्ण विधानसभा में सर्वाधिक डिजिटलाइजेशन का रिकॉर्ड बनाने पर मतदान केंद्र छिंदपाली—केंद्र क्रमांक 178 की बीएलओ श्रीमती उषा भाेई को भी सम्मानित किया गया।
बीएलओ सुपरवाइजर सम्मानित
बीएलओ सुपरवाइजर विकास सिंह चंद्रा को भी अपनी टीम से उत्कृष्ट कार्य संपन्न कराने के लिए सम्मान मिला।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुपमा आनंद, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीधर पंडा, और नायब तहसीलदार हरि प्रसाद भोई उपस्थित रहे।
कलेक्टर विनय लंगेह ने समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि—
“इस उत्कृष्ट कार्य से प्रेरणा लेकर अन्य बीएलओ भी अपना कार्य समय सीमा में पूर्ण करें और एसआईआर प्रक्रिया को और बेहतर बनाएं।”
एसआईआर में लापरवाही, सहायक शिक्षक निलंबित









