महासमुंद. जिले की पुलिस ने पलसापाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान गांजा के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। अंतरराज्यीय तस्करों से एक क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है। मामले में बसना थाने में दो आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 65 सीजी 0136 में दो व्यक्ति सवार होकर आये। पिकअप वाहन के पीछे डाला में चार सफेद बोरी रखे हुये थे, जिसके बारे में पूछने पर पर बोरी के अंदर गांजा होना बताए। वहीं संदेहियों से पूछताछ में पिकअप वाहन चालक ने अपना नाम अनिल कुमार पासवान पिता सिमरत पासवान (31 साल) अर्रा थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुवा (बिहार) तथा ड्राइवर के बाजू वाले सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अरूण सोलंकी पिता सुरेन्द्र सिंह सोलंकी (33 साल) खानपुर थाना चोला जिला बुलंदशहर(उप्र) निवासी होना बताए। पुलिस को संदेहियों ने गांजा को सोनपुर ओडिशा के आगे से उत्तर प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, नगद रकम जब्त किया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध बसना थाने में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – महासमुंद: स्थानीय अवकाश की तारीख में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश