Weather Cricket Sports Bollywood Job Business Lifestyle Spiritual

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे लोग,  जानिए कब होगी लॉन्च?

On: May 13, 2025
Follow Us:
Maruti e vitara

Maruti e-Vitara Car Launching: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा SUV को जल्द लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी के चेयरमैन के मुताबिक, मच अवेटेड ई विटारा सितंबर में लॉन्च की जाएगी। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला इंडियन मार्केट में टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और अन्य FWD कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट इलेक्ट्रिक एसयूवी (E-SUV) से होगा। 

कैसा रहेगा e-Vitara का बैटरी पैक? 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को दो बैटरी पैक ऑप्शंस – 49kWh और 61kWh – के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV में कस्टमर को तीन ट्रिम्स Sigma, Delta और Zeta/Alpha मिलेंगे। वहीं इसकी कीमतों की बात करें तो Sigma वेरिएंट (49kWh) की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये होगी, जबकि Delta वेरिएंट (49kWh) की कीमत 19.50 लाख रुपये तय की गई है। 

वहीं Zeta वेरिएंट (49kWh) की कीमत 21 लाख रुपये होगी। Zeta वेरिएंट का ही एक और विकल्प 61kWh बैटरी पैक के साथ आएगा जिसकी कीमत 22.50 लाख रुपये होगी। इसके अलावा सबसे टॉप वैरिएंट Alpha (61kWh) की कीमत 24 लाख रुपये रखी गई है। उल्लेखनीय यह है कि केवल Zeta वेरिएंट ही दोनों बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध होगा ।

कलर ऑप्शन्स

कंपनी e-Vitara को कुल 10 आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल किए गए हैं। मोनो-टोन विकल्पों में Nexa Blue, Splendid Silver, Arctic White, Grandeur Grey, Bluish Black और Opulent Red जैसे रंग शामिल हैं।

मारुति सुजुकी ई-विटारा को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललैंप्स मिलेंगे जो इसे मॉडर्न लुक देंगे। SUV में 18-इंच व्हील्स और एक्टिव एयर वेंट ग्रिल, जो एयरोडायनामिक एफिशिएंसी बढ़ाती है। पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल फीचर्स जैसे 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेंगे। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

Maruti e-Vitara के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानें

सुरक्षा के मामले में भी Maruti e-Vitara किसी से कम नहीं है। इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक दी जाएगी, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे। साथ ही इस SUV में 7 एयरबैग मिलेंगे, जिससे ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल होंगे।

Mahindra Upcoming SUVs: महिंद्रा की ये 3 एसयूवी की नए लुक में होगी एंट्री

Admin

Through the web portal babapost.in, we keep readers informed about the events taking place in the country. This web portal provides you with daily news, auto news, entertainment news, horoscopes, and reliable information related to religion and rituals. babapost.in follows the rules of news hygiene. This web portal does not publish misleading, unverified, or sensational news.
The objective is to satisfy the readers.