महासमुंद. प्लांट कर्मचारी के साथ लूटपाट के मामले में तुमगांव थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को प्रार्थी सुरेश कुमार शाह पिता शत्रुघन शाह (25 वर्ष) ग्राम चकाजी नरपलिया थाना मांझी जिला सारन (छपरा) बिहार ने बताया कि वह करणी कृपा प्लांट में मैकेनिकल फिटर का काम करता है। 23 नवंबर को वह सामान और सब्जी लेने के लिए तुमगांव मार्केट आया हुआ था, जहां से सामान खरीदकर वापस प्लांट जा रहा था कि रास्ते में अमन ढाबा के आगे लगभग 6.40 बजे शाम को तीन लड़के इग्नाईटर मोटर सायकल में आए और उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और मोबाइल व 800 रुपए को लूट लिया। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गये। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 309(6), 309(4), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है








