Sunday, August 10, 2025
HomeDeshट्रंप का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

ट्रंप का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

PM Modi Reaction on US President Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। भारत और अमेरिका (Ind-US Reletaionship) के रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का नाम लिए बिना प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (7 अगस्त) को कहा कि किसान सबसे पहले हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर समझौता नहीं किया जा सकता है। 

पीएम मोदी ने भारत की हरित क्रांति के जनक प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन के जन्म शताब्दी के अवसर पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने नई दिल्ली में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा, ”हमारे लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा।”

किसानों की आय बढ़ाने हो रहा काम – प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, ”किसानों के हितों को सर्वोपरि रखना है और मुझे पता है कि इसके लिए कीमत चुकानी होगी। किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए हम सारे प्रयास करेगें और उनके हितों से समझौता नहीं होगा। किसानों की आमदनी बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाने के लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है।”

भारत पर ट्रंप ने क्यों बढ़ाया टैरिफ?

भारत और अमेरिका (Ind-US) के बीच ट्रेड डील को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी, लेकिन यह अभी तक फाइनल नहीं हो सकी है।

अमेरिका कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर समझौता करना चाहता है और दबाव भी बना रहा था, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। वहीं अब अमेरिका ने रूस के नाम पर टैरिफ बढ़ा दिया है। ट्रंप को भारत का रूस से तेल खरीदना पसंद नहीं आ रहा है। ट्रंप ने इसको लेकर आपत्ति भी जाहिर की थी। ट्रंप ने पहले टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी और इसके बाद अब बुधवार (6 अगस्त 2025) को आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए।

बांसकला से किरण ने बुनी आत्मनिर्भरता की कहानी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular