ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, पांच लोग गिरफ्तार

महासमुंद. ग्राम खरोरा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले को लेकर सिटी कोतवाली में प्रधान आरक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घटनाक्रम को लेकर प्रधान आरक्षक भागवत साहू ने बताया कि 19 दिसंबर को वह थाना प्रभारी के आदेश मिलने के बाद आरक्षक थनेश्वर मरकाम, आरक्षक ध्रुर्बो भोई के साथ ग्राम खरोरा में संत गुरू घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये ड्यूटी कर रहा था। रात करीब 8.50 बजे गांव के कुछ लड़कों के बीच विवाद हो रहा था। जिसे छुडाने व बीच बचाव करने के लिये वे मौके पर पहुंचे। इसी दौरान वहां पर उपस्थित प्रताप यादव, गगन चंद्राकर, युवराज चंद्राकर, खिलेश्वर चंद्राकर एवं नागेश्वर टंडन ने एक राय होकर उनके पदीय कर्तव्य में व्यवधान कर डरा धमका कर तुम पुलिस वाले कौन होते हो बीच बचाव करने वाले कहते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद प्रार्थी के कालर को पकड़कर धक्का-मुक्की करने लगे और सभी मिलकर हाथ मुक्का एवं लात घूंसे से मारपीट करने लगे। यह देख हमराह स्टाफ आरक्षक थनेश्वर मरकाम, आरक्षक ध्रुर्बो भोई ने बीच-बचाव किया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 121(1), 132, 221, 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

वहीं पुलिस तत्काल एक्शन में आते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात बाबा गुरु घासीदास की जयंती समारोह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम में घुसकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने और रोकने की कोशिश की, तब उपद्रवियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इस घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने एक्शन लेते हुए सिटी कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 3 आरोपी फरार थे। जिन्हें शनिवार की दोपहर तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में फिलहाल पूरी तरह शांति का माहौल है।

एक्सीडेंट में धान खरीदी केंद्र का कंप्यूटर ऑपरेटर घायल