मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

शराब पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़, एक गिरफ्तार, दो फरार

On: October 2, 2025
Follow Us:
Crime

महासमुंद. महुआ शराब का अवैध परिवहन कर रहे आरोपियों के खिलाफ बसना थाने में कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो आरोपी पुलिस की वाहन में तोड़फोड़ कर भाग निकले। जिनकी खोजबीन की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग तोषगांव से बेल्डीह पठाने जाने के ग्राम बेल्डीह पठार के टेकरी में अवैध रूप से देशी महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर तीन व्यक्ति दिखे, जिनमें से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया और दो लोग भाग निकले। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रामानंद रात्रे पिता परशुराम रात्रे (20 साल) बेल्डीह पठार थाना बसना बताया।

वहीं पकड़े गए संदेही ने भाग निकले आरोपियों के नाम हरिशचंद खुंटे पिता नानदाउ खुटे (19 साल) बेल्डीह पठार थाना बसना, गोवर्धन निराला पिता सुदेशन निराला (20 साल) जंगलबेड़ा थाना सरायपाली होना बताया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मौके पर तीन नग ड्रम की तलाशी ली गई, जिस पर प्रत्येक ड्रम में 50-50 लीटर व वहीं पास में रखे तीन नग प्लास्टिक झिल्ली में प्रत्येक में 05-05 लीटर कुल 165 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमत 13000 रुपए और मोटर साइकिल को बरामद किया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस को दो व्यक्तियों ने आकर बताया कि फरार आरोपी हरिशचंद खुंटे एवं गोवर्धन निराला के द्वारा रोड के किनारे खड़ी पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गई है। जब मौके पर पहुंचकर देखा तो पुलिस वाहन बोलेरो क्र सीजी03ए1085 के सामने के कांच में तोड़फोड़ की गई थी। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 324(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। साथ ही फरार आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।