Pongal 2026: एक्टर Dhanush ने किया नई फिल्म का धमाकेदार ऐलान
Tere Ishk Mein के जरिए निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेता धनुष (Dh) की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। रोमांटिक ड्रामा होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और धनुष के करियर में एक और बड़ी सफलता जुड़ गई। इस फिल्म के बाद से ही फैंस उनकी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे, जिसका इंतजार अब खत्म हो चुका है।
पोंगल पर धनुष ने किया नई फिल्म का ऐलान
पोंगल के पावन अवसर पर धनुष ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Kara’ की घोषणा की। इस अनाउंसमेंट के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें धनुष बेहद इंटेंस और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस ने अभिनेता को जमकर बधाइयां दीं।
‘Kara’ में नजर आएगा धनुष का दमदार अवतार
जहां एक ओर साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे हाल के समय में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करते दिखे हैं, वहीं धनुष लगातार अपनी फिल्मों के जरिए सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं। कुबेरा, इडली कढ़ाई और Tere Ishk Mein जैसी फिल्मों ने साल 2025 में उन्हें कमर्शियल तौर पर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अब ‘Kara’ से एक बार फिर धनुष बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं।
विग्नेस राजा के निर्देशन में बनेगी ‘Kara’
फिल्म ‘Kara’ का निर्देशन साउथ सिनेमा के चर्चित फिल्ममेकर विग्नेस राजा कर रहे हैं। मेकर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी और जॉनर को लेकर अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फर्स्ट लुक से साफ है कि इसमें धनुष का एक नया और पावरफुल रूप देखने को मिलेगा।
Tere Ishk Mein की बॉक्स ऑफिस सफलता
Tere Ishk Mein धनुष के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक साबित हुई थी। करीब 65 से 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन लगभग 150 करोड़ तक पहुंच गया था। इस शानदार सफलता के बाद ‘Kara’ से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।
महाकुंभ से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने छोड़ा धर्म का मार्ग