पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. इलाज कराने के लिए तुमगांव सीएचसी लाया गया पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर मामले में तुमगांव थाने में आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।

पुलिस को आरक्षक ताराचंद पिता संतराम दीवान ने बताया कि वह थाना पटेवा में जनरल ड्यूटी करता है। 18 अगस्त को उसकी ड्यूटी थाना पटेवा के अप0 क्र0 83/2025 धारा 137(2), 69 BNS, 6 पाक्सो एक्ट के प्रकरण के गिरफ्तार आरोपी टिकेश्वर निषाद पिता भगत राम निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी समोदा थाना आरंग जिला रायपुर को न्यायालय महासमुंद रिमांड पेश करने हेतु लगाई गई थी।

इसके बाद उसे थाना से मददगार द्वारा कर्तव्य प्रमाण पत्र एवं केश डायरी दिया गया था एवं उक्त आरोपी के रिमांड पूर्व सीएचसी तुमगांव से मुलाहिजा कराने हेतु थाना मोहर्रीर द्वारा निर्देशित करने तथा मुलाहिजा फार्म भरकर देने के बाद वह अकेले करीबन 2 बजे उक्त प्रकरण के गिरफ्तार आरोपी टिकेश्वर निषाद को स्वयं के मोटर सायकल से थाना पटेवा से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सीएचसी तुमगांव आया। जहां मुलाहिजा फार्म को सीएचसी तुमगांव के डाक्टर को मुलाहिजा फार्म देकर गिरफ्तार आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।

स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात उक्त आरोपी को अस्पताल परिसर में बिठाकर डॉक्टर के पास जा रहा था, तभी उसी दौरान उक्त आरोपी टिकेश्वर निषाद अस्पताल से भागने लगा, जिसका वह दौड़कर पीछा करने लगा, लेकिन आरोपी अस्पताल के सामने लगे जंगल की ओर भाग गया। जिसकी सूचना उसने तत्काल पटेवा थाना प्रभारी को मोबाईल फोन से दी और आसपास लगातार बहुत खोजबीन किया, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। तब कुछ देर बाद  थाना पटेवा के स्टाफ आने के बाद फिर खोजबीन कर पता तलाश किया गया। वहीं मामले में थाना पटेवा के अप0क्र0 83/25 के गिरफ्तार आरोपी टिकेश्वर निषाद के अभिरक्षा से फरार हो जाने पर तुमगांव थाने में धारा 262 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

845 पदोन्नत प्राचार्यों के पदांकन के लिए रायपुर में ओपन काउंसिलिंग चार दिनों तक चलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now