रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ओर से ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) में स्काउट्स एवं गाइड कोटा के तहत ग्रुप 1 व ग्रुप 2 के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है।
रेलवे भर्ती (Railway Bharti 2025) के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती (RRC/ ER /Scouts & Guides Quota/ 2025-2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी।
इन पदों के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने पर ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
रेलवे भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 2 जुलाई 2025 |
ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होने की डेट | 9 जुलाई 2025 |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 8 अगस्त 2025 |
रिटेन एग्जाम की संभावित तिथि | अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में |
जानें क्वालिफिकेशन के बारे में
- लेवल 1 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही ITI किया हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास Scouting/Guiding की क्वालिफिकेशन होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लेवल 2 पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी द्वारा 12th क्लास या 10th के साथ ITI उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास Scouting/Guiding की क्वालिफिकेशन होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- दोनों ही पदों में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकशन जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा
रेलवे की इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (मेल) उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा।
वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी, एक्स सर्विसमैन एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें
रेलवे की इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। लिखित टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को स्टेज 2 में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (Marks on certificates) के लिए बुलाया जायेगा। दोनों ही चरणों के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
RRC ER Recruitment 2025 Notification
DSSSB Recruitment 2025 : दिल्ली में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, 8 जुलाई से करें आवेदन