HomeLatest Jobsटीचर के 1373 पदों पर भर्ती, 27 जुलाई तक आवेदन करें

टीचर के 1373 पदों पर भर्ती, 27 जुलाई तक आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now

JSSC Madhyamik Acharya Recruitment 2025: टीचर की सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। झारखंड में टीचर भर्ती (Teacher Recruitment) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 1373 पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर आवेदन शुरू गए है। लास्ट डेट 27 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान 29 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है।

Jharkhand Madhyamik Acharya Vacancy 2025: भर्ती विवरण

टीचर भर्ती के तहत झारंखड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के माध्यम से की जाएगी। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं?

विषयरिक्तियों की संख्या
राजनीति विज्ञान (Political Science)221
समाजशास्त्र (Sociology)159
मनोविज्ञान (Psychology)53
नृविज्ञान (Anthropology)21
दर्शनशास्त्र (Philosophy)19
गृह विज्ञान (Home Science)96
भूविज्ञान (Geology)32
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई और कोडिंग (Artificial Intelligence AI and Coding)54
साइबर सुरक्षा और डेटा विज्ञान (Cyber Security & Data Science)54
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)131
एप्लाइड इंग्लिश (Applied English)54
उर्दू (Urdu)92
संथाली (Santhali)83
बांग्ला (Bangla)25
मुंडारी (Mundari)16
हो (HO)26
कुडुख (Kudukh)24
कुर्माली (Kurmali)10
नागपुरी (Nagpuri)21
पंचपरगनिया (Panchparganiya)10
खोरठा (Khortha)18
उड़िया (Uriya)04
विशेष शिक्षक माध्यमिक (Special Teacher Madhyamic)150

Govt Teacher Qualification: योग्यता

झारखंड ट्रेंड माध्यमिक आचार्य कंबाइंड कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन की भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

बी.एड एग्जाम/बी.एईड/बी.एससी एड पास/स्पेशल बी.एड/डुअल डिग्री (BEd/Med) की डिग्री होनी चाहिए।

योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

Teacher Sarkari Bharti 2025 Age Limit: आयु सीमा

  • आयु सीमा- टीचर के इन पदों पर वैकेंसी फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदकों की आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • वेतनमान- चयनित अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-06, 35,400 से 1,12,400/- रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।
  • चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन इन पदों के लिए किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 50 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

आरक्षण का दावा करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित श्रेणी का प्रमाणपत्र और मूल निवास सर्टिफिकेट होना जरूरी है। नोटिफिकेशन में मानक दिए गए हैं।इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।