मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टीचर के 1373 पदों पर भर्ती, 27 जुलाई तक आवेदन करें

On: June 30, 2025
Follow Us:
Teacher

JSSC Madhyamik Acharya Recruitment 2025: टीचर की सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। झारखंड में टीचर भर्ती (Teacher Recruitment) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 1373 पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर आवेदन शुरू गए है। लास्ट डेट 27 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान 29 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है।

Jharkhand Madhyamik Acharya Vacancy 2025: भर्ती विवरण

टीचर भर्ती के तहत झारंखड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के माध्यम से की जाएगी। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं?

विषयरिक्तियों की संख्या
राजनीति विज्ञान (Political Science)221
समाजशास्त्र (Sociology)159
मनोविज्ञान (Psychology)53
नृविज्ञान (Anthropology)21
दर्शनशास्त्र (Philosophy)19
गृह विज्ञान (Home Science)96
भूविज्ञान (Geology)32
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई और कोडिंग (Artificial Intelligence AI and Coding)54
साइबर सुरक्षा और डेटा विज्ञान (Cyber Security & Data Science)54
कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)131
एप्लाइड इंग्लिश (Applied English)54
उर्दू (Urdu)92
संथाली (Santhali)83
बांग्ला (Bangla)25
मुंडारी (Mundari)16
हो (HO)26
कुडुख (Kudukh)24
कुर्माली (Kurmali)10
नागपुरी (Nagpuri)21
पंचपरगनिया (Panchparganiya)10
खोरठा (Khortha)18
उड़िया (Uriya)04
विशेष शिक्षक माध्यमिक (Special Teacher Madhyamic)150

Govt Teacher Qualification: योग्यता

झारखंड ट्रेंड माध्यमिक आचार्य कंबाइंड कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन की भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

बी.एड एग्जाम/बी.एईड/बी.एससी एड पास/स्पेशल बी.एड/डुअल डिग्री (BEd/Med) की डिग्री होनी चाहिए।

योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

Teacher Sarkari Bharti 2025 Age Limit: आयु सीमा

  • आयु सीमा- टीचर के इन पदों पर वैकेंसी फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदकों की आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • वेतनमान- चयनित अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल-06, 35,400 से 1,12,400/- रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।
  • चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन इन पदों के लिए किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 50 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

आरक्षण का दावा करने वाले कैंडिडेट के पास संबंधित श्रेणी का प्रमाणपत्र और मूल निवास सर्टिफिकेट होना जरूरी है। नोटिफिकेशन में मानक दिए गए हैं।इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

और पढ़ें

BEL Non Executive Recruitment 2025

BEL में सरकारी नौकरी 2025: बिना इंटरव्यू मिलेगा मौका, 90 हजार सैलरी — अभी करें आवेदन

UPPSC Recruitment 2025

UPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट आर्किटेक्ट और प्रोफेसर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

NTPC Recruitment 2025

NTPC Recruitment 2025: एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट माइन सर्वेयर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Railway

RRC NER Apprentice Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका! रेलवे में 1104 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Job

BDL Apprenticeship Recruitment 2025: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका, आज से शुरू हुए आवेदन – 10वीं पास उम्मीदवार तुरंत करें अप्लाई

ONGC Apprentices Recruitment 2025

ONGC Apprentices Recruitment 2025: ओएनजीसी में अप्रेंटिसशिप के 2623 पदों पर भर्ती शुरू – जानें योग्यता, वेतन, और आवेदन प्रक्रिया