अगर आप तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर करियर की शुरु करना चाहते हैं, तो आपको सुनहरा मिल रहा है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) पीजीपीटी (PGPT) और पीडीजीटी (PDGT) अप्रेंटिसशिप के लिए एक बड़ा मौका दे रहा है।
ईसीएल भर्ती के तहत कंपनी ने कुल 1123 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है, जिसके तहत पीजीपीटी के 280 और पीडीजीटी के 843 पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट easterncoal.nic.in पर जाकर 11 सितंबर 2025 तक अपने आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
ये करें आवेदन
इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
डिप्लोमा या डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कियाहोना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का NATS पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है।
जरूरी डाक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय कक्षा 10 का प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा या डिग्री के अंतिम वर्ष का प्रमाण-पत्र, NATS पोर्टल रजिस्ट्रेशन का प्रमाण, ई-आधार कार्ड, बैंक डिटेल की कॉपी, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए ।
स्टाइपेंड
अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। जिसमें पीजीपीटी अप्रेंटिस को 4,500 रुपये प्रति माह और पीडीजीटी अप्रेंटिस को 4,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।
यह राशि प्रशिक्षण अवधि के दौरान हर महीने सीधे बैंक खाते में जमा होगी। ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
चरण 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार www.easterncoal.nic.in पर जाएं।
चरण 2: फिर “Recruitment/Apprenticeship” सेक्शन में पीजीपीटी/पीडीजीटी अप्रेंटिसशिप लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 4: उम्मीदवार सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से चेक कर लें।
चरण 5: फिर उम्मीदवार आवेदन सबमिट करें।
चरण 6: उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें। साथ ही इस का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सेव रख लें।