भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है। इस भर्ती अभियान के जरिए 76 पदों को भरा जाएगा, जिनमें ग्रेड-ए (जनरल और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) और ग्रेड-बी अधिकारी शामिल हैं।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
सिडबी द्वारा निकाले गए ग्रेड-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
ग्रेड-बी के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम 33 साल तय की गई है।
वहीं सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी, जिसके तहत SC/ST वर्ग को पांच साल और OBC वर्ग को तीन साल की छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
ग्रेड-ए पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, इकनॉमिक्स, मैथ्स, एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री ली होनी चाहिए। वहीं कंपनी सेक्रेटरी या चार्टर्ड अकाउंटेंट होने वाले उम्मीदवार भी फार्म भर सकते हैं।
ग्रेड-बी के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक या पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में किया जाएगा। पहले चरण (फेज-1) की परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की समयसीमा 120 मिनट होगी। पहले चरण में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को फेज-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। स्टेज तीन में इंटरव्यू के जरिए अंतिम चयन किया जाएगा।
उम्मीदवार आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाएं
- “Careers” सेक्शन में जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें
- फिर कैंडिडेट्स रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें
- अब दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट रख लें
HPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक भर्ती, वेतन 1 लाख से ज्यादा