Reliance Jio Recharge Plans: मोबाइल कंपनी Jio की ओर से अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक रिचार्ज प्लान्स ऑफर किये जा रहे हैं। हालांकि मोबाइल कंपनी के पास प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की फेहरिस्त है,लेकिन ज्यादातर ग्राहक 2GB डेटा के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान्स को अधिक पसंद करते हैं।
दरअसल में, इन प्लान्स में ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा का एक्सेस फ्री में मिल जाता है। यहां ऐसे रिचार्ज प्लान्स जो 500 रुपये के भीतर आते हैं, उनकी जानकारी देंगे। इन रिजार्ज प्लान्स में कस्टमर को डेटा के अलावा Unlimited Calling, SMS और अन्य कई सारे बेनिफिट भी मिलते हैं।
Reliance Jio : 198 रुपये का रिचार्ज प्लान
Jio का एक रिचार्ज प्लान 198 रुपये में आता है। जिसमें 2GB डेली डेटा के साथ-साथ 100 SMS, Unlimited Calling की सुविधा होती है। वहीं 200 रुपये के अंदर के प्राइस में ग्राहकों Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। हालाँकि, इस प्लान में JioTV के साथ-साथ ग्राहकों को JioCloud का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 14 दिन की मिलती है।
Reliance Jio : 349 रुपये का रिचार्ज प्लान
आपको अगर ज्यादा बेनिफिट चाहिए तो Reliance Jio का 349 रुपये प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ Unlimited 5G Data मिलता है। साथ ही इस प्लान में 2Gb डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS डेली का भी लाभ मिलता है।
Reliance Jio के इस प्लान में कस्टमर को Anniversary Offer भी दिया जा रहा है। प्लान में JioFinance पर 2% का एक्स्ट्रा गोल्ड मिल रहा है, वहीं JioHome का 2 महीने का फ्री कनेक्शन भी आपको ऑफर किया जा रहा है। JioHotstar का Mobile/TV Subscription भी ग्राहकों को मिल रहा है। Reliance Digital पर ग्राहक को 399 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। इन सब के अलावा ग्राहकों को तीन महीने के लिए Zomato Gold पर 1000 रुपये के ऑर्डर पर 100 रुपये का फ्लैट ऑफ भी दिया जा रहा है।इस प्लान के साथ JioSaavn एक महीने के लिए, वहीं 6 महीने के लिए Netmeds का सब्सक्रिप्शन मिलता है। EaseMyTrip पर 2200 रुपये का ऑफ डोमेस्टिक फ्लाइट्स और 15% का ऑफ होटल आदि की बुकिंग पर मिलता है। साथ ही प्लान में 50GB की JioAICloud Storage भी फ्री में ऑफर की जा रही है।
Reliance Jio : 445 रुपये का रिचार्ज प्लान
Reliance Jio का अगला रिजार्ज प्लान 445 रुपये के प्राइस में आता है। जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा, Unlimited Calling और 100 SMS प्रतिदिन का लाभ मिलता है। साथ ही पिछले प्लान वाले एनिवर्सरी ऑफर बेनिफिट मिल रहे हैं। उक्त लाभों के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन, ZEE5 का फ्री एक्सेस और Lionsgate Play फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।