RRB Group D Vacancy 2026: आवेदन की तारीख में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होगी रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया
RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2026 की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट सामने आया है। पहले यह भर्ती प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आवेदन तिथि में बदलाव कर दिया है। रिवाइज्ड नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी लेवल-1 के करीब 22,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 2 मार्च 2026 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2026: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से केवल 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन से पहले आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने आधार कार्ड की जानकारी 10वीं की मार्कशीट के अनुसार अपडेट करवा लें। इससे ऑनलाइन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी या दस्तावेजी परेशानी से बचा जा सकेगा।
RRB Group D Selection Process: ऐसे होगा चयन
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2026 के तहत चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए योग्य माने जाएंगे।
ग्रुप डी PET 2026: पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए मानक
फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी और 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी तथा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को केवल एक ही अवसर दिया जाएगा।
मेडिकल टेस्ट और फाइनल मेरिट लिस्ट
PET में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे ग्रुप डी के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।